अपने कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं | Best Top 10 Tips to Speed Up Your Computer
👩🏻💻Computer या Laptop की Speed कैसे बढ़ाये (10 बेहतरीन तरीके)
- अपने कीबोर्ड से Ctrl + Shift + Esc Key प्रेस करें। आपके सामने एक Task Manager का विंडो खुलेगा। या फिर अगर शॉर्टकट बटन प्रेस करने से Task Manager का विंडो नहीं खुल रहा है, तो सर्च बार में जाकर Task Manager टाइप कीजिये और फिर Task Manager डेस्कटॉप आइकॉन पर क्लिक कीजिये। आपका Task Manager विंडो ओपन हो जाएगा। निचे स्क्रीन शॉट इमेज में देख कर करें।
अब Startup पर क्लिक कीजिए। आपके सामने सभी Startup Program के लिस्ट दिख जाएंगे। अब आप इनमे से पहचान कीजिये की कौन सा Program आपके काम के है और कौन-कौन से नहीं है। जैसे ही आप चुनाव कर लेते है, फिर आप उस पर्टिकुलर Program पर राइट क्लिक कीजिये और डिसएबल कर दीजिये। ध्यान दीजिये कुछ Programs विंडोज में by default ओपन रहते है जैसे: Realtek HD Audio Manager, Defender Notification आदि तो आपको इन्हे Disable नहीं करना है।
कई बार Unnecessary Apps को Uninstall करना होता है, क्यूंकि ये हमारे किसी काम के नहीं होते है। Apps या Computer सॉफ्टवेयर भी एक प्रकार का Program होता है, जिसमे हम कुछ काम करते है जैसे: ब्राउज़र, वीडियो एडिटर, फोटो एडिटर आदि ,पर कुछ अन्य Computer सॉफ्टवेयर भी हम अपने सिस्टम में इनस्टॉल कर लेते है, जिससे की हमारा Computer System बहुत स्लो हो जाता है।
हालांकि ये हमारे काम भी नहीं आते है उदहारण के लिए: एक से ज्यादा ब्राउज़र को इंसटाल कर लेना, या फोटो-वीडियो को एडिट करने के लिए दो या दो से अधिक सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर लेना आदि। तो इस प्रकार के सॉफ्टवेयर को आप तुरंत अपने सिस्टम से Uninstall कीजिये। इसके लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने कीबोर्ड से विंडोज key प्रेस करे और Apps & features टाइप करें, फिर एंटर दबाये। कुछ इस तरह का यानी Apps & features का window ओपन हो जायेगा। या फिर आप डेस्कटॉप सर्च बार में जाकर टाइप करें Apps & features और फिर निचे दिए गए आइकॉन दिखने पर उसे क्लिक कीजिये।
2. अब आप जिस भी सॉफ्टवेयर या अप्प्स को अनइंस्टाल करना चाहते है, उस अप्प पर क्लिक कीजिये और अनइंस्टाल कीजिये। आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है। आईये अब अगली Tips को देखते है।
3. Delete Temporary Files
कई बार Temporary Files को Delete करना होता है, क्यूंकि ये एक कचरा के सामान है और हमारे किसी काम के नहीं होते है। Temporary Files को डिलीट नहीं करने से धीरे-धीरे ये Computer हार्ड डिस्क में स्टोर होते रहते है, जिससे हार्ड डिस्क भर जाता है, और Computer को Program रन करने के लिए फ्री स्पेस नहीं मिलता है। तो समय-समय पर इसे Delete करना जरूरी है।
Comments
Post a Comment