Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Phone settings tricks

Top 3 New Camera Settings Make Android Phone Camera Like DSLR 2024 | Be...

New Year 2024 पर फोन से क्लिक  करनी हैं DSLR जैसी फोटोज? आज ही  जान लीजिए ये सेटिंग्स __ __ __ __ __ __ _ __ __ __ Smartphone Camera Settings:  अगर आप स्मार्टफोन का कोई पुराना मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे आपको फोटोज क्लिक करने पर वो क्वॉलिटी नहीं मिलती जो आप एक्स्पेक्ट करते हैं तो अब आपको परेशान होने या नया स्मार्टफोन खरीदने में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. दरअसल आज हम आपको कुछ ऐसी दमदार कैमरा सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अच्छी क्वॉलिटी की फोटो क्लिक करने में बड़े काम आएंगी.   फोकस:  फोकस एक महत्वपूर्ण सेटिंग है जो फोटो की गुणवत्ता को प्रभावित करती है. सुनिश्चित करें कि आपका फोकस सही जगह पर हो, यदि आप किसी व्यक्ति की तस्वीर ले रहे हैं, तो उसके चेहरे पर फोकस करें। यदि आप किसी वस्तु की तस्वीर ले रहे हैं, तो उस वस्तु पर फोकस करें.  एक्सपोजर:  एक्सपोजर फोटो की उज्ज्वलता को नियंत्रित करता है. सुनिश्चित करें कि आपकी तस्वीर न तो बहुत अंधेरी हो और न ही बहुत रोशनी वाली. यदि आपके पास एक स्मार्टफोन कैमरा है जिसमें मैन्युअल एक्सपोजर नियंत्रण...

एंड्रॉयड पर रिंगटोन बदलने के लिए Setting | | मनपसंद रिंगटोन डाउनलोड कैसे...

Android Phone में Ringtone कैसे लगाएं, जानें सभी तरीके . एंड्रॉयड डिवाइस (Android device)  में डिफॉल्ट रिंगटोन की सुविधा होती है, लेकिन हो सकता है कि यह बहुत धीमा, बहुत तेज याफिर थोड़ा कष्टप्रद लगे। ऐसी स्थिति में अपने  एंड्रॉयड फोन पर रिंगटोन (ringtone)  को अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं। एंड्रॉयड में रिंगटोन बदलने, कस्टम रिंगटोन जोड़ने और यहां तक ​​कि खास कॉन्टैक्ट के लिए यूनिक रिंगटोन सेट करने की सुविधा भी है। आइए इस आर्टिकल में आपको आगे बताते हैं कैसे एंड्रॉयड में रिंगटोन लगाया  (Ringtone kaise lagaaye)  जा सकता है? एंड्रॉइड फ़ोन की रिंगटोन कैसे बदलें (How to change the ringtone on android phone) सभी एंड्राइड फ़ोन में रिंगटोन बदलने का प्रोसीजर एक सामान होता है, थोड़े बहुत बदलाव होने पर ऑप्शंस ऊपर नीचे हो सकते हैं। नीचे हमने कुछ स्टेप्स में इसके बारे में समझाया है।  सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाएं।  थोड़ा सा स्क्रॉल करने पर sound & Vibrations का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंं।  sound & Vibrations ओपन करने पर Ringtone का ऑप...

What are the steps to update your phone? What does a software update do ...

Mobile Update कैसे करे? Phone अपडेट करने का आसान तरीका Mobile update kaise kare in Hindi : आप आपना मोबाइल फ़ोन अपडेट करना चाहते है पर आपको ये नहीं पता की ये आप कैसे कर सकते है। तो दोस्तों आपने सही लेख खोला है यहा आपको Phone Update करने का आसान तरीका सिखने को मिलेगा। ऐसे अपडेट में phone के software या Android Update होते है जिससे फ़ोन से performance में काफी सुधार आता है और साथ में नए फीचर भी मिल जाते है। अगर कभी आपका mobile hang या slow हुआ होगा तो आपने किसी से जरुर सुना होगा की अपना फ़ोन अपडेट मार लो ये सब problem solve हो जायगी। काफी हद तक ये सही भी है इसके बाद आपके device एकदम नए जैसे काम करने लगती है। पर ऐसा करने में कुछ बाते ध्यान में रखना बहुत जरुरी है नहीं तो आप अपना सब डाटा या फ़ोन को ख़राब भी कर सकते है। Samsung, Moto, Oppo, Vivo Apple, Xiaomi Redme, MI, Lava, intex   और दूसरी सब मोबाइल कंपनिया अपने सब  Phone model के लिए समय समय पर नए software और Android update भेजते रहते है। जैसे हमें अपने bike या car के service करवाते रहना पड़ती है उनकी अच्छी परफॉरमेंस और लम्बे समय तक च...

mobile heat karta hai kya karen mobile heating problem solution | #mobi...

क्या आपका फोन गर्म हो रहा है? अभी उठाएं ये जरूरी कदम! नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान स्मार्टफोन हीट की समस्या का सामना लगभग सभी मोबाइल फोन यूजर्स को कभी न कभी करना ही पड़ता है। फोन को चार्ज में लगाने, गेम खेलने या फिर लंबी चेैटिंग और इंटरनेट सर्फिंग के दौरान अहसास होता है कि स्मार्टफोन कुछ गर्म हो गया है। कई बार फोन पर नॉर्मल बात करने के दौरान भी कान पर लगा मोबाइल गर्म (smartphone heating issue) हो जाता है। अमूमन स्मार्टफोन यूजर इसे नॉर्मल मानते हुए नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन अब मौसम ने करवट ले ली है और तापमान बढ़ने लगा है। अनेक राज्यों में तापमान अ40 डिग्री का आंकड़ा छू चुका है। ऐसे में मोबाइल फोन गर्म होने यानी स्मार्टफोन हीट की समस्या को इग्नोर करना बेहद खतरनाक भी साबित हो सकता है। अगर आपका स्मार्टफोन भी गर्म हो रहा है, तो आगे जानें कैसे इसे फिक्स कर सकते हैं? आपके मोबाइल का गरम होना कई कारणों से हो सकता है। यहां कुछ आसान तरीके हैं जो आपके मोबाइल को ठंडा करने में मदद कर सकते हैं: अपने मोबाइल को गरमी से बचाएं : अपने मोबाइल को धूप और गरमी से दूर रखें। यह आपके मोबाइल को ठंडा रखने में ...