Mobile Update कैसे करे? Phone अपडेट करने का आसान तरीका
अपने मोबाइल फोन को अपडेट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:
बैटरी चेक करें: अपडेट करने से पहले अपने फोन की बैटरी को कम से कम 75% चार्ज करें। ऐसा
करने से अपडेट प्रक्रिया बिना रुकावट के पूरी हो सकती है।
अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करें: अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और “सॉफ़्टवेयर अपडेट” या “सिस्टम अपडेट” विकल्प को खोजें। यहां से आप नए अपडेट को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।
फोन की बैकअप बनाएं: अपडेट करने से पहले अपने फोन की पूरी डेटा की बैकअप बना लें। इससे आपकी डेटा की सुरक्षा होगी और अपडेट के दौरान कोई डेटा नहीं खोएगा।
अपडेट के बाद फोन की जांच करें: अपडेट करने के बाद फोन की सेटिंग्स, ऐप्स और फीचर्स की जांच करें। यह सुनिश्चित करेगा कि अपडेट सही तरीके से हुआ है और फोन ठीक से काम कर रहा है।
Mobile Phone Online Update करने का तरीका इन हिंदी
Mobile Phone Update क्यों करे: 3 बड़े फायदे
- बहुत से एंड्राइड यूजर की ये शिकायत होती है की उनका Phone Hang होता है जिसकी वजह से slow हो जाता है। वैसे तो इसके कई कारण हो सकते है ज्यादा apps install होने की वजह से RAM Full हो जाना, space कम होना कुछ ऐसे कारण है। इनके साथ मोबाइल अपडेट न होना भी एक प्रमुख वजह होती है। और जब हम अपडेट करते है तो हमारा फ़ोन पहले से fast काम करने लगता है।
- दूसरा जो बड़ा फायदा है वो है नए फीचर मिलना। अपडेट करते रहने से हमे अपने फ़ोन में New Features मिलते रहते है। इसके साथ android भी अपने नए update देता रहता है जो हमारे फ़ोन को और बेहतर बनाता है।
- जब कोई कंपनी नया फ़ोन मॉडल बाज़ार में लाती है। उसके कई bugs (कमिया) रह जाती है जो उन्हें बाद में पता चलता है। उन bugs को fix करने के लिए भी वो उस फ़ोन में new update भेजती है जिससे करके उन कमियों को ठीक किया जाता है
फ़ोन की बैटरी चेक करे
Mobile Full backup Save कर ले
मोबाइल Up to Date है या नहीं चेक करे
अपडेट करने से पहले ये जान ले की आपके फ़ोन के लिए update available है भी या नहीं . उसके लिए अपने मोबाइल के menu में जाए वह settings पर क्लिक करे . Settings में जाने के बाद आपको अंतिम में About Phone नाम का एक option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे . वही पर आपके phone की पूरी जानकारी दिखाई देगी . Device Name, Android Version, RAM, Internal Memory ये सब हम वह चेक कर सकते है।
Wi-fi या Mobile Data?


इन्ही विकल्पों में सबसे निचे आपको System Updates पर जाना है . वहा जाकर check for Updates पर क्लिक करेंगे तो अगर वहा No Update Available या Mobile Up to Date दिखाई दे तो मतलब अभी आपके मोबाइल के लिए कोई नया update उपलब्ध नहीं है।

Mobile Update Download और Install
Check for Updates पर क्लिक करने के बाद अगर new update दिखाई देता है तो उस पर क्लिक करते ही Downloading शुरू हो जायगी . इसके लिए अपना wi-fi या मोबाइल डाटा एक्टिव रखे . इसका size काफी ज्यादा हो सकता है इसलिए अच्छी स्पीड वाले इन्टरनेट का ही use करे .
Mobile Update कैसे करे : विडियो से सीखे
दोस्तों इस लेख Mobile Update कैसे करे : Phone अपडेट करने का आसान तरीका इन हिंदी? के बारे में अगर कुछ सवाल हो तो निचे कमैंट्स में पूछ सकते है।
Comments
Post a Comment